— वीडियो डिलीट करने के एवज में मांगे 5 लाख रुपए
— पीड़िता के पति ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। रेनवाल थाना इलाके के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का खुले में शौच करती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेनवाल पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मामले की जांच कर रहे है। वहीं घटना के बाद से ही नामजद आरोपी फरार हैं।
रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मेरी पत्नी खेत में शौच कर रही थी, की अशोक कुमार यादव ने उसका छिपकर वीडियो बना लिया। और आरोपी ने गांव के ही व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो डिलीट करने के एवज में उससे 5 लाख रुपए मांग लिए। साथ ही उसे धमकियां भी दीं। इसके साथ ही आत्महत्या करने को मजबूर कर देगा, ऐसा भी कहा। वहीं आरोपी और उसका भाई मारपीट तक करने को आमादा हो गए। इस घटना के बाद से परिवार के लोग अवसाद में हैं। और पीड़िता का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। हालांकि लोक टुडे नेटवर्क इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।