उदयपुर । पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को पुलिस ने आज उदयपुर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है। हाथी पोल थाना पुलिस ने भूपेंद्र सारण थाने से लेकर पैदल ही कोर्ट पहुंचे । इस दौरान पुलिस ने उसका जुलूस निकाला जिससे लोगों को पता लग सके कि यही मास्टरमाइंड है जिसकी वजह से राजस्थान में आरपीएससी के कई पेपर लीक हुए हैं, जिसके चलते लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में हो रहा है।
पुलिस में कड़ी सुरक्षा के बीच भूपेंद्र को कोर्ट में पेश किया ।जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर दे दिया गया है पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी ।भूपेंद्र के खिलाफ उदयपुर में 2 मामले दर्ज है।