Home rajasthan पेपर लीक प्रकरण का सरगना भूपेंद्र सहारण गिरफ्तार

पेपर लीक प्रकरण का सरगना भूपेंद्र सहारण गिरफ्तार

0

जयपुर। पेपर लीक प्रक्रम का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सहारण आज गिरफ्तार हो गया है ।भूपेंद्र को गिरफ्तार करने में एसओजी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसओजी कि डीजी अशोक राठौड़ के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। भूपेंद्र सहारण को गिरफ्तार करने में एसओजी के अधिकारी मोहन पोसवाल की सराहनीय भूमिका रही। जिन्होंने भूपेंद्र सारण को भागने की फिराक में एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा का कहना है कि एसओजी इस मामले में भूपेंद्र साहरण को ही मुख्य आरोपी बनना चाहती है । जबकि मुख्य आरोपी सुरेश ढाका है। एसओजी सुरेश ढाका को बचाना चाहती है। सुरेश ढाका के संबंध मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों ,कई आईपीएस अधिकारियों ,कई आईएएस ,अधिकारियों और कई नेताओं से जुड़े हुए हैं। ऐसे में एसओजी का प्रयास है कि वह भूपेंद्र को ही मुख्य आरोपी घोषित कर दे। जिससे सुरेश ढाका बच सके क्योंकि यदि ढाका पकड़ में आता है तो फिर मुख्यमंत्री आवास से कई अधिकारी ,कई नेता ,मंत्री और कई विधायक भी इस मामले में मुख्य आरोपी हो सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version