लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने सरकारी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उनके पास प्राप्त परिवेदनाओं का अविलंब निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं । एस डी ओ ने मंगलवार रात को क्षेत्र के ककोड़ ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित रात्री चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष प्रस्तुत घरेलू बिजली कनेक्शन दिलवाने ,पेयजल समस्या ,अतिक्रमण हटाने, राजस्व मामले, आंगन बाड़ी केन्द्र की मरम्मत कराने, रोड़ लाइट लगवाने, कृषि कनेक्शन दिलवाने आदि की परिवेदनाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए ।
इससे पूर्व उन्होंने ग्राम के पटवार घर एवं भूअभिलेख निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया ।जहां उन्होंने नामांतरण ,सीमा ज्ञान,पत्थरगढ़ी, जनसुनवाई , अतिक्रमण आदि के प्रकरणों का अविलंब पांच दिवस में निस्तारण करने को कहा ।जनसुनवाई में सहायक विकास अधिकारी मदन लाल रेगर,ककोड़ सरपंच रामबिलास गुर्जर ,ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गिरीश कटारिया ,महिला एवं बाल विकास विभाग की गरिमा शर्मा, सहित कई सरकारी विभागों में अधिकारी ,प्रतिनिधि मौजूद थे ।