सवाई माधोपुर । (लोकेश टटवाल ब्यूरो चीफ) सवाई माधोपुर जिले के विधानसभा खंडार के मोरज गांव गांव में 13 जून को एक नाबालिक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना का मामला सामने आया। घटना के बाद बालिका के परिजनों ने बरौंदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया । पीड़िता के परिजनों ने बताया कि थाने में नाबालिक का अपहरण और गैंगरेप के खिलाफ पांच लोगों के खिलाफ नाम जज मुकदमा दर्ज कराया गया इसका मुख्य आरोपी हल्कू उर्फ सत्यनारायण गुर्जर व दीपक को बताते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार करने की मांग परिजन ने की। घटना के बाद जिला प्रशासन से एक सरकारी नौकरी पीड़िता को 11 लाख रुपए और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात पर जिला प्रशासन से समझौता हुआ था। घटना के विरोध में पीड़िता का चचेरा भाई विष्णु प्रजापत मामले में सक्रिय दिखा, उसके द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रखी। इसी दौरान आरोपियों ने घटना के चार दिन बाद पीड़िता के चचेरे भाई विष्णु की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला शांत नहीं हुआ था कि लगातार दूसरी घटना को आरोपियों ने अंजाम दे दिया। अभी भी पीड़िता के भाई को मारने की धमकी आरोपी दे रहा है। ऐसे में प्रजापति समाज संस्थान के बैनर तले आज महावीर पार्क में बैठक करने के पश्चात आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग को लेकर रेली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा किया गया मौके पर समझौता उन मांगों को भी तत्काल पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर का पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। साथ ही थाना क्षेत्र में घटना घटित हुई उसे थाने के सभी पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जांच में लापरवाही करने के आरोप में थानाधिकारी सहित सभी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही । पुलिस इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में एक नाबालिक आरोपी भी बताया जा रहा है इससे भी निरुद्ध किया जा चुका है। लेकिन मुख्य आरोपी सत्यनारायण उर्फ हल्कू को गिरफ्तार नहीं करने पर समाज के लोगों में आक्रोश है। ऐसे में तत्काल गिरफ्तार कर पीड़िता को उचित मुआवजा दिलाने की मांग आज जिला प्रशासन के समक्ष रखी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।