Home rajasthan डॅा. किरोड़ी और मुरारी मीणा बैलगाड़ी से पहुंचे मीणा हाईकोर्ट, विश्व आदिवासी...

डॅा. किरोड़ी और मुरारी मीणा बैलगाड़ी से पहुंचे मीणा हाईकोर्ट, विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

0

21 अगस्त को मीणा हाईकोर्ट से करेंगे जयपुर कूच

गंग खोह और मीणा विरासत का संरक्षण जरुरी

दौसा। विश्व आदिवासी दिवस पर नांगल प्यारीवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॅा . किरोड़ी लाल मीणा और उनके साथ विधायक मुरारी लाल मीणा एक ही बैलगाड़ी में सवार होकर अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे। इस दौरान युवा मीणावाटी गीतों पर नाचते -गाते चल रहे थे। वहीं डॅा. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में जोरदार युवाओं में जोश देखने को मिला।

बैलगाड़ी से सभास्थल जाते डॉ किरोड़ी लाल मीणा और मुरारी लाल मीणा

हजारों युवा नारे बाजी करते डॅा. किरोड़ी मीणा जिंदाबाद , मुरारी मीणा जिंदाबाद विश्व आदिवासी दिवस अमर रहे। जय जौहार, जय बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगाते चल रहे थे। मीणा हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में मीणा समाज एकत्रित हुआ। आयोजित जनसभा को मीणा समाज के कई नेताओं ने भी संबोधित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ही थे। पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी सहित दर्जनों विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीणा लोक कलाकार मीणा दंगल प्रस्तुत कर रहे थे। मीणा दंगल में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली।

सभा को डॅा किरोड़ी लाल मीणा भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने हकों के लिए 21 अगस्त को मीणा हाईकोर्ट से ही जयपुर के लिए कूच करेगे। उन्होंने कहा कि जयपुर, आमेर पर हमारे पूर्वजों का शासन रहा है। आमेर, आमागढ़ और खो नागरियान में मीणा शासकों की कई विरासत आज भी मौजूद है। उसे संरक्षित करने की जरुरत है। गंग खोह में , पन्ना मीणा बावड़ी सहित कई स्थल है कई छतरियां और पुराने महल इनको संरक्षित कराना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि कि कुछ लोग हमारे समाज को तोड़ने का प्रयास करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन मैं इसे सफल नहीं होने दूंगा। हम संस्कृति और आस्था से हिंदू है , हिंदू थे और हिंदू रहेंगे किसी को भी हिंदू एकता को तोड़ने का प्रयास सफल नहीं होने दूंगा। मैं हिंदू समाज की एकता के लिए आखिरी दम तक लडूंगा। हमें मिलकर हमारी विरासत को बचाना होगा। सभा को विधायक मुरारी लाल मीणा, विधायक जोहरी लाल मीणा, विधायक गजराज खटाना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी संबोधित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version