जेईएएन को ग्रामीणों ने घेरा, तो दी एनकाउंटर की धमकी

0
- Advertisement -

गोविंदगढ़ । जयपुर के गोविंदगढ़ इलाके में विद्युत कटौती से परेशान किसानों ने जब विद्युत सब स्टेशन सिंगोद खुर्द पर सूर्या वालों की ढाणी के लोगों ने प्रदर्शन किया, तब वहां मौके पर मौजूद जेईएएन ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि कोई हाथ लगा कर तो दिखाए ,वह उस इलाके से आता है जहां कल ही एनकाउंटर हुआ है। वहां घर-घर में ऐसे लोग हैं , ना कोई लावारिस नहीं हूं यदि किसी ने हाथ भी लगा दिया तो घर से उठा लिया जाएगा ।

इस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया कि कि आप अधिकारी हो आप इस तरह एनकाउंटर की बात क्यों करते। बाद में जेईएएन बोले मैं समझा रहा हूं यदि किसी ने मेरे हाथ लगाने की कोशिश की तो कोई बचेगा नहीं। ग्रामीण बोले हमें बिजली चाहिए हमारे बाल बच्चे हैं ,हम क्यों हाथ लगाएंगे । इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और अधीक्षण अभियंता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में अधिकारी और ग्रामीणों के बीच थोड़ी हंसी मजाक भी चलती है। लेकिन मजाक- मजाक में ही अधिकारी ने ग्रामीणों को अच्छे से हडका भी दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here