Home rajasthan जयपुर से मंजू शर्मा ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

जयपुर से मंजू शर्मा ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

0

जयपुर। जयपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार मंजू शर्मा ने आज नामांकन पर्चा भरा। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर आयोजित चुनावी रैली को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ,डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ,समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने संबोधित किया । इस मौके पर वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा ,शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ,विधायक बाल मुकंदाचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अधिकांश नेता मौजूद रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने तय कर दिया कि इस बार भी सारी की सारी 25 सीट जीताकर मोदी जी के हाथ मजबूत करने हैं। देश की जनता ने मोदी जी को 400 से ज्यादा सीटें जीताने का संकल्प ले लिया है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी छोड़- छोड़ कर भाग रहे हैं ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं , नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है। इससे जाहिर होता है कि देश में मोदी जी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में लोग एक तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जयपुर से मंजू शर्मा भी रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने वाली है। ऐसे में हम सबको मिलकर एक जूटता से काम करना है। कार्यकर्ताओं को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिया कुमारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित सांसद रामचरण बोरा में भी संबोधित किया और सभी ने मंजू शर्मा के जीत की अपील की इस मौके पर मनीष शर्मा ने कहा कि मैं आपकी बहन और बेटी हूं पार्टी ने मुझे अवसर दिया है आप सबसे हवन करती हूं कि भारतीय जनता पार्टी को यहां कमल के फूल के निशान पर वोट लगाकर विजई बना में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रैली के रूप में यहां से रवाना हुए और जिला कलेक्टर पहुंचकर उन्होंने नामांकन का फॉर्म भरा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version