बेसमेंट में डूबने से तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, 5-5 लाख की मदद जारी

0
- Advertisement -

जयपुर में पानी में डूबने से 3 लोगों की मृत्यु
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना
आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी

जयपुर 1 (लोक टुडे संवाददाता) मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को जयपुर में 3 व्यक्तियों के पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रत्येक के आश्रित को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से एवं 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मंज़ूरी दी है। शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के कई जिलों में वर्षा जनित हादसों को रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और नियमित रूप से सघन मॉनिटरिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद सीएमओ में आपदा प्रबंधन की वीसी से बैठक भी ली, जिसमें अधिकारियों को आपदा से निपटने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here