Home job / employment ओम प्रकाश बैरवा और महेंद्र खड़गावत बने आईएएस

ओम प्रकाश बैरवा और महेंद्र खड़गावत बने आईएएस

0

जयपुर। राज्य सरकार के डोओपी विभाग ने आदेश जारी कर सांख्यिकी सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश बैरवा और अभिलेखागार सेवा से महेंद्र खडगावत को आईएएस में पदोन्नत किया है। दोनों अधिकारियों के नाम आईएएस 2020 की सूची में शामिल किए गए थे। दोनों अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश dop ने जारी कर दिए है। आपको बता दे कि ओपी बैरवा का नाम लंबे समय से अन्य सेवा से आईएएस सेवा में लिए भेजा गया था। लेकिन किसी कारणवश मामला अटक गया था। अब dop के आदेश के बाद ओपी बैरवा को आईएएस के पद पर प्रमोशन मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने बैरवा को बधाई दी। अन्य अधिकारी और परिचितों ने भी बैरवा को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Previous articleयूक्रेन से लौटे छात्र, छलके खुशी के आंसू
Next articleयूक्रेन से फिर बात करने को तैयार रुस
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version