यूक्रेन। लगातार हमलों के बीच रुस ने यूक्रेन से फिर से बात करने का मन बनाया है। जिस तरह से लगातार हमलों में जनहानि हो रही है उसे देखते हुए रुस के राष्ट्रपति पूतिन ने यूक्रेन से वार्ता करने की बात कही है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि उससे ज्यादा नुकसान वह रुसी सेना को पहुंचा चुका है। रुस के सैकड़ों टैंक ध्वस्त कर दिए । हजारों सैनिक मार गिराए। इसलिए यूक्रेन रुस की गीदड़ भभकी में नहीं आने वाला।