Home rajasthan एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए दूध पाउडर लूट मामले में दूसरा...

एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए दूध पाउडर लूट मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

0

करीब 50 लाख का दूध पाउडर मुख्य आरोपी कंटेनर ड्राइवर अलीम से खरीदा था,

दूसरा आरोपी सद्दाम ख़ान निवासी तावडू जिला नूंह हरियाणा का निवासी,

पुलिस एक आरोपी आरीफ कों पूर्व में किया था गिरफ्तार,
सद्दाम से बरामद हुए थे 385 मदर डेयरी मिल्क पाउडर के बैंग

11 सितंबर को खेड़ली हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक पर खाली हालत में मिला था कंटेनर ट्रक,
तमिलनाडु से हापूड जाना था मिल्क पाउडर


खेड़ली, अलवर। (इकलेश शर्मा) खेड़ली थाना पुलिस ने गत 11 सितंबर को कंटेनर ट्रक से एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए दूध पाउडर से लूट चोरी मामले में फरार दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है
खेड़ली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि गत 11 सितंबर को बिग लाजेस्टिक प्रा लिमिटेड के मेनेजर सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी का कंटेनर ट्रक तमिलनाडु से हापूड के लिए एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए क़ीमत का मदर डेयरी मिल्क पाउडर के कट्टे भरकर निकला था जों कि खेड़ली हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक पर खाली हालत में मिला है।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सायबर सेल तथा तकनीकी संसाधनों से हरियाणा के आसपास क्षेत्रों में तलाश शुरू की
जिसमें पुलिस ने जांच में सफलता प्राप्त कर मामले का खुलासा किया, जिसमें आरोपी मुख्य आरोपी कंटेनर ड्राइवर अलीम निकला, जिसने दूध पाउडर खुर्द-बुर्द कर दिया तथा कंटेनर ट्रक को खेड़ली में छोड़कर भाग गया।
मामले में पुलिस ने आरीफ नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा 635 बैग मिल्क पाउडर बरामद किए
लेकिन एक आरोपी सद्दाम ख़ान निवासी तावडू फरार हो गया थाजिसे आज गिरफ्तार किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version