लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर ।( राजेंद्र शर्मा जती) एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस पर पर चीफ इलेक्शन कमीशन नवीन महाजन आइएएस द्वारा श्रद्धेय वरिष्ठतम मतदाता को सम्मानित करने के आदेशानुसार आज सावित्री देवी शर्मा हबीबपुर, उम्र 103 साल को सम्मानित किया गया जानकारी देते हुए सुपरवाइजर भूपेन्द्र सिंह मीना व्याख्याता ने बताया कि बीएलओ 183 धीरज कुमार गुप्ता के साथ सावित्री देवी शर्मा हबीबपुर के घर जाकर चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ मतदाता सम्मान हेतु सम्मान पत्र को सोपते हुए सुपरवाइजर ने उसका वाचन किया जिसमें सीईओ नवीन महाजन ने लिखा था कि श्रद्धेय वरिष्ठ मतदाता देश की निर्वाचन प्रक्रिया में आपके निरंतर योगदान के लिए आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर और इस तरह भारतीय लोकतंत्र और सुदृढ़ करने के अपने जोश एवं समर्पण से अपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है । आप जैसे उत्तरदायी वरिष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं आप निर्वाचन प्रक्रिया को सुद्धरण करने और निर्वाचनों को सही मायनों में स्वतंत्र समावेशी सुगम और सहभागी बनने के लिए निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी हैं अपने बीते समय में विभिन्न चुनावों के दौरान अपना वोट डालकर अपनी सरकार का विकल्प तय करने में अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है।
मैं राष्ट्र के प्रति लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए आप में से प्रत्येक की शक्ति सामर्थ्य और ग्रहण निश्चय का अभिनंदन करता हूं। इस अवसर पर सावित्री देवी के पुत्र गैदा लाल ने बताया कि मेरी मां अब तक चुनावो मे सैकड़ो बार मतदान कर चुकी है। पुत्रबधु भगवान देई ने कहा कि मेरी सुबह की शुरूआत मेरी सासू मां के चरण बदन से प्रारंभ होती है में खुस नसीब हुं मुझे कई मेरी सासु मां का कई दसको तक प्यार मिल रहा है। इन्होंने हमको हर चुनाव में वोट डालकर अपनी सरकार चुनना सिखाया है। इस सम्मान के अवसर कई अन्य कार्मिकों ने व्रद्दाजन को घर पहुंच कर सम्मानित किया। ओर आशीर्वाद लिया ।