लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर। (दयाल सिंह सांखला) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल अच्छे बता रहे हैं। अच्छी पोजीशन बताई जा रही है। अभी तो सभी नेताओं की पॉलिश उत्तर रही है। राजस्थान में स्थित अजीब हो रही है गवर्नेंस की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डेंगू फैल रहा है लोग मर रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए हेल्थ लेकिन स्थिति ठीक नहीं है। जोधपुर की स्थिति देखी हमने कई काम घोषित किया लेकिन थर्ड फेज में भी स्थिति धीमी चल रही है। हम तो विपक्ष में हैं विपक्ष में भूमिका अदा करेंगे । संजीवनी घोटाले पर कहा कि मैं उस पर स्पीच दे दी है। प्रदेश की मौजूदा सरकार को लेकर कहा सरकार नहीं सर्कस है कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है कोई MLA इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है ।मुख्यमंत्री अप डाउन कर रहे हैं वह कम करें। काम करके वह जनता के लिए सोचे ।सरकार का चाल चेहरा फिक्के पड़ गए हैं। एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वागत में आज पूरी कांग्रेस नजर आ रही थी पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पूर्व विधायक मनीषा पवार पूर्व मंत्री राजेंद्र सोलंकी कांग्रेस के दोनों जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता आज उनके स्वागत में नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट से सीधा सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से मंत्रना भी की।