Home latest दिया कुमारी ने टूटी सड़कों और नई सड़कों की मरम्मत के लिए...

दिया कुमारी ने टूटी सड़कों और नई सड़कों की मरम्मत के लिए 650 करोड़ की दी स्वीकृति

0


मुख्यमंत्री बीपरजॉय से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नवीन सड़कों का होगा निर्माण
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया)
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश 650.11 करोड़ की लागत के 1265 कार्यों को मंज़ूरी प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि कुल 1265 सड़कों व पुलियाओ की मरम्मत व जीर्णोद्वार तथा नवीन कार्यों के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अजमेर ,बाँसवाड़ा, बारा, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर,बूँदी, चित्तौड़गढ़ ,चूरू, दौसा, डीडवाना, डूंगरपुर ,हनुमानगढ़ ,जयपुर ग्रामीण ,जालोर ,झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली ,खेरथल, कोटा ,पाली ,प्रतापगढ़ और सांचौर में लगभग 419 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से 960 नवीन सड़को के कार्य स्वीकृत किए गए है।
इसी प्रकार प्रतापगढ़ राजसमंद, सिरोही ,टोंक, सलूम्बर ,उदयपुर ग्रामीण, और उदयपुर शहर में 230.24 करोड़ की लागत के 305 कार्य मरम्मत हेतु स्वीकृत किए गए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version