दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान सत्रारंभ वाकपीठ सम्पन्न
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क़
मांडलगढ़ । (केसरीमल मेवाड़ा वरिष्ठ संवाददाता) उच्च शिक्षा एवं अच्छे संस्कार से ही समाज का विकास संभव है शिक्षित और विकसित समाज ही हमारे देश का दर्पण है यह बात माण्डलगढ़ ब्लॉक स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने सराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा के सानिध्य में गोवटा में कही ।वाकपीठ की अध्यक्षता कर रहे माण्डलगढ़ पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी ही भारत का भविष्य है। इसलिये कर्तव्य के प्रति ईमानदार व निष्ठावान रहकर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को उन्नयन करना होगा।सीबीईओ दिनेश पुरोहित ने संस्था प्रधानों को कहा कि सभी सूचनाएं समय पर शाला दर्पण पर अपडेट करते रहे और विद्यालय अभिलेखों का समय पर निर्धारण हो।इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष जफर टांक,शिव कुमार त्रिपाठी,गोपाल गुर्जर,अशोक शर्मा,मैना सोनी,अलका लढ़ा,दिनेश सोमानी,योगेश सोनी,सत्य नारायन साल्वी, गोपाल जाट,मांगी लाल धाकड़, सहित आदि अतिथि उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों का स्वागत वाकपीठ अध्यक्ष राकेश कुमार उदय,सचिव दिनेश कुमार वर्मा,सचिव मोहम्मद शाबिर रँगरेज,विनोद कोली,जगदीश मंत्री ने किया।वही वाकपीठ में इस शैक्षिक सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधान कमलेश जोशी,धर्मेन्द्र पाराशर का शॉल व प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वही ब्लॉक के संस्था प्रधानों का 10 वी व 12 वी बोर्ड में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले संस्था प्रधानों को सम्मानित किया।वाकपीठ अध्यक्ष राकेश उदय ने समारोह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन वाकपीठ सचिव मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने किया।इस अवसर पर बालमुकुंद स्वर्णकार,भगवान लाल काबरा,बनवारी लाल जीनगर,गीता माहेश्वरी,रतन लाल खटीक,विजयलक्ष्मी मीणा,भाग चंद सोमानी,मंजू जीनगर,अनुपम उपाध्याय,भगवान शंकर शर्मा,कैलाश पहाड़िया,दुर्गा देवी मीणा,मोहम्मद इलियास सहित आदि उपस्तिथ थे।