जयपुर। आमेर रोड स्थित गोलीमार गार्डन के पास गोविंदपुरी भूखंड के मालिक रहीम उल्ला वह इकराम उल्ला ने अपने भूखंड पर बनी दुकानों के बाहर सरकारी भूमि पर सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर लिया है। राजस्थान प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के सदस्य वह क्षेत्रीय निवासी राजीव त्रेहन के अनुसार इस अतिक्रमणकारी ने सार्वजनिक रोड पर कई टी गार्ड लगाकर कब्जा कर लिया है। साथ ही कई नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए । मैंन रोड पर लोहे की जालियां लगाकर 7 दुकानों के सामने एक गार्डन नुमा माहौल बनाया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी व्यापारी अपने रसूख के चलते आमेर रोड की सर्विस लाइन को अपनी दुकानों के सामने पूरी की पूरी पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण सड़क मार्ग पर एक्सीडेंट होने का डर बना रहता है। क्योंकि अतिक्रमणकारी नगर निगम ,यातायात पुलिस को अपनी जेबी संस्था मानता है। नगर निगम पुलिस विभाग में शिकायत के बावजूद भी इस सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण अब तक नहीं हटा रहा है। जिससे लोगों में रोष बढ़ रहा है।