बामनवास(गंगापुर सिटी) (बनी सिंह मीना संवाददाता) आपसे प्रदेश की सभी राशन की दुकान बंद रहेगी। राशन डीलरों ने 1 अगस्त से किया था आंदोलन का ऐलान, उपखंड मुख्यालय के सभी राशन डीलरों ने पूर्व अध्यक्ष दिनेश मीणा के यहां जिला अध्यक्ष को स्वीकृत कराई पोस् मशीनें जमा। राशन विक्रेताओं ने प्रतिमाह ₹30000 मानदेय देने समेत उपभोक्ताओं को डोर टू डोर राशन पहुंचाने वाले आदेशों को हटाने समेत कई दूसरी मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे मांगे नहीं मानने पर आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था । प्रदेश की सभी राशन विक्रेताओं की दुकान बंद रहेगी । राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ गंगापुर सिटी द्वारा भी जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया जा चुका है। राशन विक्रेता उनके हड़ताल का सबसे ज्यादा असर गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों पर पड़ेगा उन्हें 5 किलो प्रति में है गेहूं मिलता है जो नहीं मिल सकेगा। खास बातें की सरकार ने अभी तक राशन विक्रेताओं की मांगों पर कोई विचार तक नहीं किया है।