Home rajasthan अमित शाह के सीकर रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

अमित शाह के सीकर रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

0

मुख्यमंत्री भजनलाल सुमेधानंद रहे साथ

सीकर ।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के चुनावी रण में सीकर में कूद गए। अमित शाह ने सीकर में कल्याण जी के मंदिर से दूजोट, घंटाघर बाजार, पागलवा पेट्रोल पंप होते हुए तापड़िया बगीचे तक रोड शो निकला रोड शो जाट बाजार घंटाघर होते हुए पेट्रोल पंप में संपन्न होगा।

रोड शो के दौरान विशाल भीड़ देखकर अमित शाह गदगद हो गए। शाह ने भीड़ का कई बार अभिवादन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते रहे। सुमेधानंद सरस्वती भी जनता क भी जनता का हाथ हाथ जोड़कर विभाजन करते रहे।

इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कई जगह पुष्प वर्षा की गई। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर अमित शाह गदगद होते उन्होंने सभी से बीजेपी को वोट देने और मोदी जी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई मोदी मोदी के नारे गूंजते रहे ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/03/VIDEO_17038eb4-2e9f-4e96-b0f0-337a9c0fb7dc.mp4

रोड शो में भगवान श्री रामलला,वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता का रथ रथ रहे आकर्षण का केंद्र

अमित शाह के सीकर रोड शो में रोड शो के आगे आगे भगवान श्री राम लाल डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल अटल बिहारी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और भारत माता की तस्वीरों की रथ चल रहे थे साहब बाजी में सवार इन रथों के पीछे-पीछे अमित शाह का राज चल रहा था रथ में अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीकर से भाजपा उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे रोड शो के दौरान राष्ट्रभक्ति के गीत रामलला के भजन घूमते रहे इस दौरान लोग जय श्री राम मोदी मोदी के नारे लगाते रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version