चार हथियार तस्करों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित भिवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
- Advertisement -

भिवाड़ी । जिले की किशनगढ़बास थाना पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्यवाही कर नाकेबंदी में स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच देशी पिस्टल सहित कुल 17 अवैध फायर आर्म्स, 41 जिंदा कारतूस जप्त किया है।

मुख्य आरोपी पर है पिता की हत्या का आरोप

पुलिस राममूर्ति ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुख्तियार सिंह उर्फ विक्की पुत्र मनजीत सिंह, ताहिर उर्फ सुल्ली, पुत्र इलियास मेव, जावेद पुत्र इकबाल जीतू मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 बोर देशी पिस्टल, नौ 315 बोर देसी कट्टा,तीन 12 बोर देसी कट्टा 41 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । हथियार तस्करों में मुख्य सरगना मुख्तार उस मुखी है। जिसके खिलाफ अपने ही पिता की हत्या का मामला दर्ज है । आरोपी मथुरा और भरतपुर से हथियारों की तस्करी कर राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हथियार सप्लाई करते थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here