
पोकरण। खबर जैसलमेर जिले के पोकरण से जहाँ गोमट सड़क मार्ग पर रविवार को सेना एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद शव 22 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंकने के कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के 55 घंटों बाद पुलिस, सेना व मृतकों के परिजनों के बीच सहमति नहीं बनने पर शव नहीं उठाएं गए।
शव 22 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंका

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा रोड पर रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार पिता पुत्र को सेना के वाहन से टक्कर मार दी। वहीं घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर मृत अवस्था में पिता और पुत्र दोनों को चाचा ओढ़ाणियां सड़क मार्ग पर फेंक दिया। जानकारी मिलने पर परिजन और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर आरोपी सेना के जवानों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके साथ ही मंगलवार को भी ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वही ओढ़ाणिया चाचा सड़क मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को लोगों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं।