
बाड़मेर। बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ गाड़ी में पति के सामने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने टीमों का गठन कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी दोनों बाइक पर बालोतरा से सरणु होते हुए बाड़मेर जा रहे थे। इस दौरान सरणु टोल से निकलते ही इको गाडी में चार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और एक युवक बाइक को लेकर चला गया। इसके बाद तीन युवकों ने पति के साथ मारपीट कर पति और विवाहिता को गाडी में बिठा दिया और पति के सामने तीनों लड़कों ने पत्नी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि गाड़ी में डालते ही बदमाशों ने मेरे पति के गले पर चाकू लगा दिया और मेरे को कहा कि चुपचाप हमारी बात मानो वरना दोनों को मार देंगे। इसके बाद तीन युवकों ने बारी- बारी से रेप किया । इसके बाद वे उतारकर भाग गए । इस दौरान पेट्रोल डालकर जलाने का भी प्रयास किया। लेकिन वे जलाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद दोनों को सरणु टोल से कुछ किलोमीटर दूर उतार दिया। इसके बाद महिला बस से सिणधरी थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस ने महिला और उसके पति की निशानदेही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।वहीं एक की तलाश जारी है।