Home rajasthan उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी आज पेश करेगी राजस्थान का बजट

उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी आज पेश करेगी राजस्थान का बजट

0

जयपुर। (लोक टुडे संवाददाता )उप मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के तौर पर दिया कुमारी आज राजस्थान विधानसभा में प्रातः 11:00 बजे वर्ष 2024 25 का परिवर्तित बजट पेश करेगी । इससे पूर्व वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट टीम अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल एवं निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ मंगलवार को राज्य के वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अंतिम रूप दिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त मंत्री के तौर पर भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी जिससे प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version