
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे मंहगाई राहत कैंप में मंगलवार को जगतपुरा जोन वार्ड नम्बर 121 में महिला कांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष गोमा सागर ने पार्षद सुभाष चन्द्र शर्मा के साथ लाभार्थियों को मंहगाई राहत कार्ड वितरित किए।

गोमा सागर ने बताया कि कैम्प में चिरंजीवी योजना 25 लाख तक फ्री इलाज,500/- रूपए में गैस सिलेंडर,100 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फ्री राशन पेंशन, कामधेनु पशु बीमा योजना, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, मनरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आदि योजनाओं का पंजीकरण किया गया।दो दिवसीय शिविर में 280लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गये तथा 375 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

सुभाष चंद शर्मा पार्षद वार्ड 121 डॉक्टर अली रजा शरीफ, रईस भाटी, शकील खान, कदीर भाई, भवानी सिंह राजावत, जमील भाई ,सातार हाजी ,नगमा बेगम ,हिबजा खान, मुफीद भाई ,सुमित्रा चौधरी ,रामकरण गुर्जर ,छीतर काका ,मिट्ठू चाचा ,राकेश बडर्गोती، रामफूल मच्छ, आशा सिंगाड़िया, रोशन शर्मा, अकील भाई ,रामप्रसाद आदि लोग राहत कैंप में शरीक हुए ।