
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुंधरा राजे की पुत्रवधू निहारिका सिंह की दीर्घायु के लिए आज जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर में हवन किया गया। निहारिका के उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने खोले के हनुमानजी में हवन किया। इस अवसर पर हवा महल के पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, पूर्व जयपुर जिलाध्यक्ष संजय जैन, पूर्व जयपुर शहर महामंत्री नरेश शर्मा, लक्ष्मीकांत पारीक, डॉ अखिल शुक्ला, युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जयपुर शहर की पूर्व अध्यक्ष कविता मलिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुतियां देकर निहारिका के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आपको बता दें कि निहारिका सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही है और उनका पूर्व पहले दिल्ली में इलाज चल रहा था और कुछ दिनों से हुए वसुंधरा राजे के जयपुर आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही है ।