रोटरी क्लब जयपुर रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0
13
- Advertisement -

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह होटल निरवाना हेरिटेज पैलेस में संपन्न हुआ। इसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक मंगल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट डॉ बलवंत चिराना तथा सहायक गवर्नर प्रबोध जैन की उपस्थिति में हरीश खत्री अध्यक्ष, अरुण बगड़िया प्रेजिडेंट इलेक्ट, विनोद कपूर उपाध्यक्ष, रवि कामरा संरक्षक, राजेश विजय सचिव, विजय गुप्ता कोषाध्यक्ष, डॉ रोहन गुप्ता सह सचिव, आदेश कानूनगो सार्जेंट एट आर्म्स, राकेश गुप्ता व संजय कौशिक ने पोषक मंडल की शपथ ली। संदीप ढींगरा, मनोज काल्या, नीरू माथुर, मीना शर्मा, अवनीश भाटिया, राजेंद्र प्रधान तथा जी एल खुराना ने डायरेक्टर के रूप में तथा बिष्णु बिरला, पी सी मित्तल, डी पी माथुर, जे पी मल्होत्रा, बी एम विजयवर्गीय, आर्यन माथुर ने विभिन्न विभागों के चेयरमैन के रूप में शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर रॉयल क्लब ने हाल में समाप्त सत्र में अनेक सेवा कार्य किये जिसके कारण क्लब को 36 अवार्ड प्राप्त हुए। हरीश खत्री ने बताया कि वर्तमान वर्ष में क्लब द्वारा कानोता के दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार करना, विभिन्न रक्तदान शिविर लगा कर 2000 यूनिट रक्त एकत्र करना, प्रति माह एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना, 1000 महिलाओं तथा बच्चो के चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करना, विद्यालयों में बच्चो की आँखों की जाँच करवाना तथा निशुल्क चश्मे बाँटना, 5000 वृक्ष लगाना, प्रौढ़ शिक्षा, 72 विद्यालयों में टॉयलेट निर्माण आदि लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं। नरेश ठकराल, विशेष सचिव, वित्त विभाग राजस्थान सरकार तथा संतोष दुलर, उप महा प्रबंधक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here