रुदावल हनुमान मंदिर पर दलित प्रसाद विक्रेताओं पर लाठीचार्ज का विरोध, प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग

0
- Advertisement -

भरतपुर। प्रसिद्ध रुदावल वाले हनुमान मंदिर पर पुजारियों द्वारा मंदिर पर प्रसाद की दुकान लगाने वाली महिला पुरुषों के साथ मारपीट को लेकर जाटव समुदाय में रोष देखने को मिला। जाटव समुदाय के सैकड़ों लोग और भीम आर्मी ने रुदावल के बस स्टैंड पहुंच कर जाम लगा दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही रुदावल थाना अधिकारी और बयाना सीओ अजय शर्मा व एडीशन एसपी राजेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइस की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से मंदिर के महंत द्वारा दलित वर्ग के लोगों पर जो कि वहां प्रसाद की दुकान लगाते थे बुरी तरह से लाठियों से पीटकर और उन्हें अपमानित किया गया। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए । साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों पर दुकानदारों पर लाठियां बरसाने और पीटने का आरोप लगाया। दोषी पुलिस वालों को भी लाइनहाजिर करने की मांग। एडिशनल एसपी के पहुंचने के बाद समझाइस का दौर चला और प्रदर्शनकारियों को समझाया गया। जिसके बाद उन्होंने अपना ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में जाटव समाज, दलित समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here