- Advertisement -

जयपुर। सांसद किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में स्वयं की संलिप्तता पर लीपापोती करने की कोशिश की है। पूरी कोशिश के बावजूद वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे। लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से जल्द ही नकाब उतरेगा। किरोड़ी मीणा ने आनन-फानन में परिणाम घोषित करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि रीट पेपर लीक मामले के पर्याप्त प्रमाण देने के बावजूद सूत्रधारों पर हाथ डालने की बजाय SOG प्यादों को पकड़ने में समय नष्ट कर रही है। सच सामने लाने के लिए CBI जांच जरूरी है। सरकार की नजर में यदि सब कुछ सही तो वह CBI से क्यों भाग रही है? मीणा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को इस मामले में जल्द न्याय की उम्मीद जताई।
- Advertisement -