मुंबई। प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल भाई आज का लंबी लंबी बीमारी के चलते पुणे में निधन हो गया । वह 86 साल के थे। बजाज लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर आते ही लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। भारत सरकार ने 2001 में उन्हें पदम भूषण का सम्मान भी दिया था। राहुल का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर हुआ था । बजाज और नेहरू परिवार में तीन जनरेशन से फैमिली फ्रेंडशिप चली आ रही थी। राहुल के पिता कमल नयन और इंदिरा गांधी कुछ समय एक ही स्कूल में पढ़े थे। राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी अगुवाई में बजाज ऑटो का 7 करोड़ करोड़ से बढ़कर 12 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुँच गया था। ऑटो बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनी बन गई थी। वे 50 साल तक रहे । राहु