रमा देवी चौपड़ा बनी जयपुर की जिला प्रमुख

0
- Advertisement -

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में बहुमत नहीं होने के बावजूद बड़ा खेला कर दिया। यहां बीेजेपी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर आई रमा देवी को बीेजपी उम्मीदवार बनाया और रमा देवी ने बीजेपी के टिकट पर जिला प्रमुख पद का चुनाव लडकर जीत दर्ज की। रमा देवी ने कांग्रेस की सरोज शर्मा को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां , उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की भूमिका अह रही। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की भी शह बताई जा रही है। हालांकि सोलंकी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। यहां कांग्रेस से चुनाव जीतकर आए जैकी टाटीवाल ने भी बीजेपी के पक्ष मतदान कर दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के तीन जीते हुए पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया।

- Advertisement -
Previous articleडॅा. शहनाज खान बनी कांमा के प्रधान
Next articleलीला मदरेणा बनी जोधपुर की जिला प्रमुख
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here