- Advertisement -
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में बहुमत नहीं होने के बावजूद बड़ा खेला कर दिया। यहां बीेजेपी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर आई रमा देवी को बीेजपी उम्मीदवार बनाया और रमा देवी ने बीजेपी के टिकट पर जिला प्रमुख पद का चुनाव लडकर जीत दर्ज की। रमा देवी ने कांग्रेस की सरोज शर्मा को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां , उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की भूमिका अह रही। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की भी शह बताई जा रही है। हालांकि सोलंकी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। यहां कांग्रेस से चुनाव जीतकर आए जैकी टाटीवाल ने भी बीजेपी के पक्ष मतदान कर दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के तीन जीते हुए पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया।
- Advertisement -