
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर अपना त्यागपत्र सौपकर मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश की। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया लेकिन नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने बने रहेंगे।

पीएम आवास में हुई एनडीए की बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथी देश की नई सरकार बनाने की कवायत शुरू हो गई है । इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए गठबंधन की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह ,जदयू के नीतीश कुमार ,टीडीपीके चंद्रबाबू नायडू , लोजपा के चिराग पासवान , शिवसेना शिंदे के एकनाथ शिंदे, जितन राम मांझी ,अनुप्रिया पटेल ,जयंत चौधरी , एचडी कुमार स्वामी , सहित 16 दलों के नेता शामिल हुए ।एनडीए घटक दल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता के लिए तालियां बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और देश की जनता का आभार व्यक्त किया। बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

एनडीए घटक दल में शामिल अधिकांश पार्टी के परियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी की ओर से समर्थन पत्र सौंप दिया है जिसके आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 240 सिम मिली है भारतीय जनता पार्टी 32 सीटों से बहुमत से दूर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टियों को जिम तड़प को 16 जदयू को 12 सीट मिली है ।
