
मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल
आगरा के जगनेर के थे सभी मृतक
धौलपुर। खबर धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्वती नदी की है। जहां पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना से मौके पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से पांचों शवों को बाहर निकाल लिया है। पुलिस के अनुसार करीब एक दर्जन युवकों का काफिला मूर्ति को साथ लेकर नदी के पानी में उतर गया। लेकिन नदी के अंदर पानी अधिक होने एवं तेज बहाव होने पर पांच युवक डूब गए। घटना पर मौके से आध्यात्मिक खुशियां मातम में बदल गई । मामले की सूचना पर उपखंड अधिकारी, प एवं पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से रवि पुत्र कालीचरण, रणवीर पुत्र कालीचरण ,सत्य प्रकाश पुत्र परीक्षित, कृष्णा पुत्र राजवीर संदीप के शव निकाल लिए हैं । सभी की आयु 24 से 26 वर्ष के बीच में हैं । मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल है। परिजनों की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ,जिला कलक्टर राकेश जायसवाल भी पहुंच गए। घटना की जानकारी जुटाई है हादसे पर चिंता जताई।