जयपुर जयपुरप्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था राज जयपुर की ओर से तहसील कार्यालय सांगानेर जयपुर में बैरवा दिवस एवं महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार बेरवा राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय बैरवा महासभा थे अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेश धावनिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य समूह के पंडित भवानी शंकर गोठवाल ,सांगानेर तहसील अध्यक्ष कविराज रामलाल बैरवा रहे, मुख्य अतिथि ने बालीनाथ जी महाराज की जीवन पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किए और सभी अतिथियों ने बालीनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए साथ ही संस्था के पदाधिकारी मांगीलाल बेरवा, हर्ष बैरवा ,भवानी जुनेजा, ज्ञानचंद बैरवा, प्रभु दयाल बैरवा, संजय आचार्य, सीताराम बेरवा, एडवोकेट भरत नागर, लालचंद रानीवाल, रामस्वरूप बैरवा, ताराचंद, राकेश कुमार, अर्जुन लाल, गजानंद जी, बाबूलाल जी इत्यादि ने महर्षि बालीनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और आए हुए सभी अतिथियों ने बालीनाथ जी महाराज के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रकट किया।