Home latest सलुम्बर में महिला कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन

सलुम्बर में महिला कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन

0

 

लोक टूडे न्यूज नेटवर्क

सलुम्बर सेमारी(बीएल जोशी)

सलुम्बर । सलूंबर में अब महिला कालिका पेट्रोलिंग यूनिट टीमें महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराध रोकेंगी। महिला पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने सलूंबर जिले में गश्त शुरू कर दी है। यह यूनिट केवल महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में ही नहीं, बल्कि बेटियों को संबल बनाने का भी काम करेंगी। आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में बालिकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है।

सलूंबर कलेक्टर, एसपी ने दिखाई है हरी झंडी

सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव एवं नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थलों स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग, अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं महिला-बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है।

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन

सलुम्बर जिला मुख्यालय व सराड़ा में तैनात रहेगी, जिसका सम्पूर्ण पर्यवेक्षण एएसपी करेंगे। इनके सहायतार्थ जिला मुख्यालय पर निरीक्षक व उप निरीक्षक के देख रेख में रहेगा।

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में ये शामिल

सलूंबर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में महिला कांस्टेबल आशा मेघवाल, पीना मीणा, जशोदा मीणा, रेणु बाला, भावना, रुक्मणि, सुगना कार्यरत रहेंगी। शहर में अब मुसीबत में फंसी किसी भी महिला को महज एक कॉल पर त्वरित सहायता मिलेगी। पुलिस विभाग ने आपात स्थिति में महिलाओं की मदद के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की है। प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल की टीम है, जो दो पहिया वाहन से 24 घंटे शिफ्ट में तैनात रहेगी। इस टीम को अलग से ड्रेस कोड दिया है। शहर में किसी भी महिला की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी जाती है तो इस यूनिट की महिला कांस्टेबल बिना किसी देरी के उस जगह पहुंचेंगी। मुसीबत के समय कोई भी पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मदद ले सकता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version