लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी ,बेरोजगारी ,नशे,एमएसपी कानून को लागू करने सहीत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, वाटर कैनन से बौछार कर भिगो भिगोकर पीटा, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का आरोप है कि कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार के इसारे पर पुलिस ने दमनकारी नीति अपनाई और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की ।लेकिन कार्यकर्ता किसी भी तरह दमनकारी नीति के आगे झुकने वाले नहीं है।
इससे पूर्व शहीद स्मारक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पूर्व सभा का आयोजन किया जिसे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु , युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ,Aicc सचिव चिरंजीवी राव , युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर शूरा, सुधेंद्र मूंड , विधायक मुकेश भाकर , विधायक मनीष यादव , विधायक रामनिवास गावडिया , विधायक सुरेश गुर्जर , विधायक प्रशांत शर्मा नए संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा।
गोविंद सिंह डोटासरा ने जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से डॉ भीमराव अंबेडकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। वही बेरोजगारों को रोजगार देने और एसपी को लागू करने की मांग को दोहराया। सचिन पायलट ने कहा कि देश कभी भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। ऐसे में अमित शाह जी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, मारपीट की गई ,यह लोकतंत्र में उचित नहीं है। लोकतंत्र में धरने प्रदर्शन के माध्यम से ही विपक्ष और आम जनता अपनी बात सरकार तक पहुंच जाती है कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपना विरोध प्रदर्शन करके ही सरकार तक अपना विरोध पहुंच रहे थे लेकिन उन पर जिस तरह से लाठी चार्ज किया गया है पिटाई की गई है कई कार्यकर्ता घरेलू के हैं यह सालासर दुश्मनी निकालना जैसा ही कृत्य किया गया है ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट करके मारा हो हम इसकी घर निंदा करते हैं और इसमें जो भी दोषी पुलिस अधिकारी है उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करते हैं। 2 दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जयपुर में पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया था आज फिर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने के दौरान जमकर लाठी चार्ज किया गया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। अधिकांश कांग्रेस नेताओं ने पुलिस के लाठी चार्ज को सरकार की लोकतंत्र को लाठी डंडे की दुम पर लोकतंत्र को कुचलना का आरोप लगाया।