ममेरा भाई ही निकला हत्यारा, दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव को खेत में दफनाया ,लूट के जेवर भी किये बरामद

0
9
- Advertisement -

बस्सी ।जयपुर जिले के बस्सी तहसील के तूँगा थाना इलाके में एक युवती की हत्या कर शव खेत में दबाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी विक्रम मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतका के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं।

रिश्तों को किया तार तार

आरोपी विक्रम मीणा सियाकाबास का रहने वाला है और मृतका का रिश्ते में ममेरा भाई लगता है । पुलिस ने बताया कि आरोपी और युवती के बीच पिछले 3 साल से शारीरिक संबंध थे। इस बीच युवती की शादी हो गई। युवती 20 दिसंबर को अपने घर से जेवरात लेकर विक्रम के साथ फरार हो गई। आरोपी विक्रम उसे खेत में लेकर चला गया। जहाँ उसने उसके साथ फिर शारीरिक सम्बंध बनाये। जब युवती ने विक्रम से पत्नी बनाकर घर ले जाने की बात कही, तब विक्रम ने उसका गला घोट कर हत्या कर दी । शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया। हत्या के बाद आरोपी विक्रम ने मृतका के शरीर से सोने चांदी के सभी आभूषण उतार लिए, जिन्हें घर में जाकर छुपा दिया । पुलिस ने फोन और आस पड़ोसियों से पूछताछ के बाद विक्रम से युवती से दोस्ती के बारे में जानकारी मिली। जब पुलिस ने इस पूरे मामले की पूछताछ की तो आरोपी ने मृतका की हत्या करना, दुष्कर्म करना और जेवर लूटना सब स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से आपसी रिश्तो की कलई खुलती है। पुलिस ने जेवर भी बरामद कर लिये। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here