जयपुर। बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर छात्र 13 सितंबर को राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे। हालांकि इस घेराव को राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा स्थगित कर चुके है। लेकिन इसी आंदोलन से जुड़े जोधपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि हजारों छात्र सोमवार को 11 बजे शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर विधानसभा के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने सहित अऩ्य मांगों को लेकर प्रदेश के छात्रों में रोष है। इसलिए छात्रों को ज्यादा दबाया नहीं जा सकता है। बेरोजगारों के मुद्दे पर सभी छात्र एकमुकी होकर राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
किरोड़ी मीणा हुए आंदोलन से अलग
भाटी ने कहा कि वे छात्रों के मुद्दे को लेकर लगातार पूरे प्रदेश के युवाओँ को एकजूट करने का काम कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि सरकार ने कई भर्तियां अटका रखी है। सरकार की वादा खिलाफी से युवाओँ में गुस्सा है जो सड़कों पर दिखाई देगा। भाटी की इस घोषणा से प्रशासन की नींद उड़ सकती है। क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलन स्थगित होने का बयान दिया था । लेकिन अब छात्र इस आंदोलन को कर रहे हैं। तो ऐसे में हो सकता है मीणा ने रणनीति के तहत ही पूर्व में आंदोलन स्थगित करने की बात कही हो और छात्रों को आगे कर दिया हो। लेकिन अब आंदोलन की बागड़ोर रविंद्र सिंह भाटी के हाथ में है जो विधानसभा का घेराव करने की बात कह रहे है।