जयपुर । राज्य में परिवहन निगम की बसों को माल ढोने की छूट देने के विरोध में जयपुर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। जयपुर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सतीश जैन और प्रवक्ता राजीव त्रेहन का कहना है कि इस कानून के बनने और लागू होने से राज्य के ट्रक ऑपरेटर का धंधा चौपट हो जाएगा ।वही बस ऑपरेटर्स का ध्यान सवारियों की बजाय माल ढोने पर होगा। जिससे सड़क पर दुर्घटनाएं होगी और शहर में यातायात भी बाधित होगा। सरकार को बसों को माल ढोने की अनुमति की एवज में मात्र ₹40000 सालाना राजस्व मिलेगा ,जबकि ट्रकों से यह राजस्व कई लाख में होता है ।इसलिए सरकार के इस नियम से ट्रक ऑपरेटर्स का धंधा चौपट हो जाएगा और बेरोजगार हो जाए गे। सरकार को चाहिए कि वह इस कानून पर फिर से विचार करें, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी बसों से माल लाने ले जाने को को गलत बताया है। सतीश जैन और राजेश त्रि hn त्रेहन ने कहा कि शनिवार को सभी ऑपरेटर संकेतिक हड़ताल करेंगे और इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो ट्रक ऑपरेटर्स पूरे राजस्थान स्तर पर हड़ताल पर जाएंगे और सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वह ट्रक ऑपरेटर से बात करें और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस संदर्भ में फिर से आदेश जारी करें।