Home rajasthan पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

0

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जयपुर शहर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली गई । हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचे ।

यहां पर कांग्रेस नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया और केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के कीमत कम करने के की मांग की। रैली को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी और सेस कारण डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिस रफ्तार से दाम बढ़ रहे हैं आने वाले समय में आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी संबोधित किया और उन्होंने भी केंद्र सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की। कोरोना के चलते बहुत सारे लोगों का रोजगार चला गया और महंगाई ने गरीब और आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी। ऐसे में यदि सरकार ने पेट्रोल डीजल और पेट्रोलियम वस्तुओं के दाम कम नहीं किए , घरेलू सिलेंडर के कम दाम कम नहीं किए तो आने वाले समय में इसका असर आम आदमी की रोजी-रोटी पर पड़ेगा । कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह महंगाई पर लगाम लगाएं और जनता को राहत दे। जस दौरान रैली के दौरान देशभक्ति गीतों ने जोश भरने का काम किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version