अजमेर। अलवर के कमला देवी महाविद्याल मांडन , नीमराणा परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों की लेवल 2 की रेट परीक्षा 16 अक्टूबर को दोबारा होगी । राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रेट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने बताया कि यहां पर पर्चा देरी से पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था ।इसलिए यहां पर विद्यार्थियों की मांग पर दोबारा से परीक्षा कराई जा रही है । हालांकि अभी तक भी रीट परीक्षा का पर्चा लीक होने को लेकर बोर्ड ने किसी तरह का फैसला नहीं किया है। अभ्यर्थी भी इस मामले में उलझन की स्थिति में है। उनके साथ क्या होने वाला है क्य पेपर लीक माना जाए, या फिर जिन स्थानों पर लीक हुआ है वहां पर ही फिर से परीक्षा होगी? से लेकर अभी तक सरकार ने किस तरह का फैसला नहीं किया है अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है यदि वाकई में पर्चा लीक हुआ है बहुत ज्यादा स्थानों पर वायरल हुआ है तो फिर स्कूली घोषित कर खुश परीक्षा होगी तो बहुत बड़ा संकट होगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि जिन स्थानों पर पर्चा लिखा है उन्हीं स्थानों पर फिर से परीक्षा कराई जानी चाहिए । जिससे अन्य व्यक्तियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और का परिणाम आ सके।