Home rajasthan पुलिस की पहल से फिर हुआ पति-पत्नी का पुनर्मिलन

पुलिस की पहल से फिर हुआ पति-पत्नी का पुनर्मिलन

0

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता) जिले में पुलिस अधिकारियों की सराहनीय पहल नजर आई। जब, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराते हुए करीब एक साल से अलग रह रहे पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन को बचाया। बाद में पति-पत्नी ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि, करीब एक साल पहले पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए नदबई थाने में मामला दर्ज कराया। ग्रामीण पुलिस सीओ आकांक्षा कुमारी व नदबई थाना प्रभारी दौलत साहू ने दोनों पक्षों के बीच काउन्सलिंग करते हुए समझाइस करने का प्रयास किया। बाद में जिला एसपी मृदुल कच्छावा व अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉं लालचंद कायल ने पति-पत्नी सहित दोनों पक्षों के परिजनों को कार्यालय में बुलाकर समझाइस की। जिला एसपी की समझाइस पर पति-पत्नी ने भविष्य में विवाद नही करने व एक साथ रहने के लिए सहमत होने को कहा। बाद में पति-पत्नी ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही एक-दूसरे का माला पहनाकर व मिठाई वितरित करते हुए पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version