पुष्कर, अजमेर। (दिनेश पाराशर वरिष्ठ संवाददाता)
शुक्रवार को पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की ओर से पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पूर्व शिक्षा मंत्री राज्य मंत्री एवं पी सी सी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के नैतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। तहसीलदार को राज्यपाल के नाम बिजली की अघोषित कटौती और बिलो में बढ़ोतरी, काननू व्यवस्था चौपट होने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा l इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, गोपाल जांगिड़, मगनी राम अजमेरा, राजैन्द्र मलिक, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डीया,शरद वैष्णव,भागचंद दग्दी, संजय दग्दी, गोपाल तिलानिया,मुराद भाई सोमलपुर, प्रेमप्रकाश बाकोलिया , ओमप्रकाश गुर्जर, ओमप्रकाश तिगाया,गौरव पाराशर, राहुल पाराशर, सिद्धार्थ डोल्या,सोनू नागौरा,जितैन्द्र गहलोत, दिनेश गुर्जर, शैतान सिंह सांखला, बीरम सिंह रावत,फकीर मोहम्मद, विजय सिंह सोमरा, सोनू गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।