लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। शहर में राम रघुनाथ मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व उत्सव व उमंग के साथ मनाया गया। पवन धाम अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राम रघुनाथ मंदिर में समिति द्वारा प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व मनाया गया। पंडित अमित भारद्वाज द्वारा प्रातःकाल भगवान रघुनाथ जी का पंचामृत से स्नान कराकर नई पोशाक धारण करवा मंगला आरती की गई। भगवान की फूल बंगला झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।शाम को रघुनाथ जी को गाजर हलवा, चोले की पकौड़ी, पूडी, दाल का भोग लगाकर पंगत प्रसादी जमाई गई। साथ ही 51 दीपक से भगवान की महाआरती की गई। भक्तों द्वारा भव्य रंगीन आकाशीय आतिशबाजी की गई।जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी। रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कानुडा ग्रुप व चारभुजा नाथ सत्संग मंडल द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुतियों से भाव विभोर होकर महिला पुरुष श्रद्धालु नाच उठे। इस अवसर पर हेमराज मंगल, रमेश जांगिड़, आयुष जैन, मनीष जैन, बाबूलाल जैन, रवि शंकर शर्मा, राजेश ठाड़ा, राहुल गौतम, महेश खंडेलवाल, अशोक साहू, दीमांशु जांगिड़, मंजीत सैनी, अशोक जैन, कमल जैन,पियूष जांगिड सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
इधर अलीगढ़ कस्बे में शनिवार को आराध्य इष्ट भगवान श्री रामचंद्र के पावन धाम अयोध्या श्री राम जन्म भूमि में विगत वर्ष भगवान श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसकी प्रथम वर्ष गांठ अलीगढ़ कस्बे के धर्म प्रेमी सनातनियों बंधुओं द्वारा हर्ष एवं धूमधामबके साथ मनाई गई जिसको लेकर सबेरे भक्त ग्रामवासी महिलाओं बच्चों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली गई गढ़ गणेश बालाकिला चौराहे पर विधिवत भगवान श्री राम की पूजा अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया जो कि कस्बे में चतुर्वेदी,वेदों,हलकारो, मालियों का मोहला, स्थानक गली,बावड़ी पाड़ा,बड़ी स्कूल,लालचौक चौराहा आदि मुख्य स्थलों होते हुए कस्बे के वार्ड एक बरडा स्थित माताजी मंदिर पर प्रभात फेरी का समापन हुआ। शाम को भगवान श्री राम की गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा कस्बे के अंबेडकर सर्किल से अपार भक्त श्रद्धालु ग्रामवासी महिला पुरुषों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जो पुराने बस स्टैंड,लालचौक चौराहे होते हुए गढ़ गणेश बालाकिला चौराहे पर महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ । इस दौरान पुलिस वृताधिकारी रघुवीर सिंह भाटी, तहसीलदार अलीगढ़ काजल मीना,थानाधिकारी अलीगढ़ बृजेंद्र सिंह,उनियारा थानाधिकारी सूर्यभान सिंह आदि पुलिस जाप्ते के साथ चल रहे थे ।इसके अतिरिक्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका जैन,गायत्री नामा, भारती खंगार,शकुंतला देवी ,खुशी जैन,आशा पांचाल,रमेश चंद्र शर्मा, भास्कर चतुर्वेदी, मनोरंजन जांगिड़, कमल हलकारा,नवीन जैन,किशन चंद सोनी,दौलत चंद,बैरवा सहित ग्राम वासी मौजूद थे ।