Home latest कांग्रेस सरकार की भर्तियो को अपनी बताकर वाह वाही लूट रही है...

कांग्रेस सरकार की भर्तियो को अपनी बताकर वाह वाही लूट रही है भाजपा सरकार – डोटासरा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा 13500 नियुक्ति पत्र बांटने के दावे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में निकाली गई भर्तियों को स्वयं की बताकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नियुक्ति पत्र बांटे। डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार के 12 माह के शासनकाल में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रियाओं को ही स्वयं की बताकर झूठी वाह-वाही लूटने का कार्य किया जा रहा है। श्री डोटासरा ने कहा कि आज जो 13500 पदों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए सभी कांग्रेस शासन में निकाली गई भर्तियां थी जो कि प्रक्रियाधिन थी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो भी नियुक्तियां दी गई वह सभी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में निकाली गई थी।

डोटासरा ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति मृतक कर्मचारियों के आश्रितों का अधिकार है और हर सरकार को अनुकंपा नियुक्ति देनी आवश्यक है ऐसी नियुक्तियां को लेकर स्वयं की पीठ थपथपाना अनुचित है।

डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में 03 अगस्त, 2023 को कॉन्स्टेबल भर्ती, 20 जून, 2023 को 5388 पदों हेतु कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती तथा 01 नवंबर, 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम किया गया था, जिन्हें अब राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अपना बताकर युवाओं को बरगलाते हुए वाह वाही लूटने का काम कर रही है।

डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक साल में एक लाख नियुक्तियां देने का वादा किया था किंतु 12 माह के शासन में ना तो एक लाख भर्तियों की विज्ञप्ति निकाली ओर न ही भर्ती विज्ञप्ति निकाल कर कोई भर्ती प्रक्रिया अब तक पूर्ण की केवल कांग्रेस सरकार के शासन में निकाली गई भर्तियों की विज्ञप्तियों की प्रक्रिया को पूर्ण करने में ही 12 माह का समय लगा दिया ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी अपने वादे के मुताबिक कब तो भर्तियों की विज्ञप्ति निकालेगी और उन्हें पूर्ण करने में कितना समय लगेगा यह प्रश्न प्रदेश के बेरोजगारों को उद्वेलित कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version