बाड़मेर में वर्दी फिर दागदार
दलित महिला के घर में जबरन घुस कर किया रेप
महिला और आरोपी के बीच सहमति का भी हो सकता है मामला
एसपी ने किया निलंबित
बाड़मेर । खबर भारत पाक सीमा से पर बसे बाड़मेर जिले से हैं । जहां एक बार फिर वर्दी के नशे में चूर एक पुलिस कांस्टेबल ने एक दलित महिला के घर में खुश कर जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया । महिला के विरोध करने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस कांस्टेबल को भागते हुए दबोच लिया और उसकी जोरदार धुनाई की। इससे पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक आनंद को सौंपी गई है। जो इस मामले को देख रहे हैं । पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके में कांस्टेबल सुल्तान सिंह कार्यरत है । वह सोमवार की रात को विवाहिता के घर पहुंचा । जहां उसे अकेली सोते हुए देखकर उसके घर में घुस गया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने और चिल्लाने पर जब परिवार के अन्य सदस्यों ने हल्ला मचाया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। जिसे लोगों ने पकड़ कर पिटाई की ओर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल पर जबरन घर में घुसकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस भी महिला का मेडिकल कराएगी।
हालांकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह मामला पुलिस कांस्टेबल और महिला के बीच का आपसी सहमति का भी हो सकता है ।क्योंकि हो सकता है जब इन दोनों को तो फिर उसके साथ मारपीट की हो, दोनों ही पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस कांस्टेबल को तब तक के लिए निलंबित कर दिया है जब तक कि इस मामले की जांच नहीं हो जाती।