हमले में एक ही पक्ष के आधा दर्जन लोग हुए घायल,
धौलपुर । जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव नदौली में एक पक्ष की कुछ महिलाएं सरकारी हैण्डपम्प पर पानी भरने गई तो दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठी-फरसो से हमला कर दिया। हमले में एक ही पक्ष पांच महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया हैं.जहां एक महिला की गंभीर हालत बनी हुई हैं। घायल सतेंद्र पुत्र रघुवीर ने बताया कि परिवार की कुछ महिलाएं सरकारी हैण्डपम्प पर पानी भरने गई तो हमारे परिवार के ही नरेंद्र,अचल सिंह,सुरेश आदि लोगो ने लाठी डंडो और फरसों से लैस होकर हमला कर दिया। घायल ने बताया कि इन लोगो ने सरकारी हैण्डपम्प में समर्सिबल भी डाल रखी हैं,जिसकी हमने मना किया था। अब यह लोग हमें सरकारी हैण्डपम्प से पानी नहीं भरने दे रहे हैं और आज पानी भरने को लेकर इन सभी लोगो ने एक राय होकर हमारे घर में घुस कर हमला कर दिया। हमले में 35 वर्षीय पत्नी पदमा,59 वर्षीय रामबेटी पत्नी शिव सिंह,59 वर्षीय दुर्गिया पत्नी रघुवीर,30 वर्षीय रूबी पत्नी रविंद्र,18 वर्षीय रीमा पुत्री शिवसिंह और सतेंद्र पुत्र रघुवीर घायल हो गए हैं.घायलों में दुर्गिया की गंभीर हालत बनी हुई हैं। घायल और आरोपीगण एक ही परिवार के हैं.घायल ने पुलिस को सूचना दे दी हैं।
पानी भरने को लेकर खूनी संघर्ष, 6 घायल
- Advertisement -
- Advertisement -