जयपुर । पिंक सिटी प्रेस एनक्लेव योजना नायला के 571 आवंटी पत्रकारों ने बुधवार को सेंट्रल पार्क में आयोजित सभा की । सभा में ऐलान किया कि उनके पास जेडीए का आवंटन पत्र है, कानूनन और जेडीए रिकॉर्ड के अनुसार वे अपने अपने भूखंड के स्वामी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में दखल दें और जेडीए को निर्देशित कर 571 परिवारों को दिवाली के मौके पर प्लॉट की सौगात दे, जो खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।
571 भूखंड आवंटित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर आत्मीय पत्र लिखकर उन्हें नायला पत्रकार नगर की याद दिलाई। सभा में आवंटियों ने पिंक सिटी प्रेस एनक्लेव के संबंध में दावा किया कि साल 2013 के बाद 2018 तक सरकार के अधिकारियों ने योजना को निरस्त कराने की योजनाबद्ध तरीके से साजिश की जो अब उजागर हो चुकी है। चलो नाइला संगठन की मुहिम के बाद अनेक सत्य उजागर हुए हैं जिन्हें जेडीए अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है । संगठन की तफ्तीश में सामने आया की जेडीए में योजना और उसके आवंटन के समस्त टाइटल क्लियर है। मामला सिर्फ मांग पत्र के अनुसार राशि लेकर भूखंड का कब्जा पत्र सौंपने का ही है। सभा में सभी आवंटियों ने जेडीए की साइट से अपने प्लाट की आवंटन की प्रथम किस्त की 10000 की रसीदें डाउनलोड की है, तथा इसका प्रिंट लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के साथ अटैच भी किए हैं ।सभा में सभी आवंटनधारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए उम्मीद की है कि जेडीए दिवाली से पूर्व में आवंटन की शर्तों के अनुसार कब्जा पत्र जारी करेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही यह योजना बनी थी, इस योजना के फार्म आमंत्रित किए गए थे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही इस योजना की लॉटरी निकाली गई थी । जिसमें 571 सफल आंवटियों को भूखंड आवंटित किए गए थे।