जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित नटखट कान्हा और चुलबुली राधिका फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक महेश जोशी थे। उन्होंने कहा कि यह हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत है। रामलीला, कृष्णलीला, जैसे आयोजनों से समाज में स्वच्छ मानसिकता का जन्म होता है। इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने नटखट कान्हा एवं चुलबुली राधिका का स्वरूप धारण कर दर्शकों का मनमोहा। वहीं कान्हा, राधिका, गोपियां ने अठखेलियां की। श्रीकृष्ण में सजे बाल स्वरूपों ने मधुर बांसुरी बजाकर एवं ब्रज नृत्यों से सभागार का वातावरण गोकुल जैसा बना दिया। प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण के मनमोहक बाल रूप एवं राधिका की मधुर छवि के दर्शन हुए। संयोजक ओमवीर भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन जूरी पैनल ज्योति भारती गोस्वामी, धृति शर्मा, मनोज स्वामी, डॉ. प्रेम रत्न डेगावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नटखट प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरित किए गए। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, वसीम अकरम कुरैशी सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।