
बीकानेर। राजस्थान के चर्चित दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल से दुष्कर्म के बाद आत्महत्या के मामले में आज कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने छात्रा से रेप ओर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है। पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाते हुए हॉस्टल के वार्डन और उसके पति को भी 6-6 साल की सजा सुनाई है आपको बता दें कि डेल्टा मेघवाल के साथ विजेंद्र सिंह ने कई बार बलात्कार किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया । इनमे हॉस्टल वार्डन की मिलीभगत भी सामने आई थी। इनके सहयोग से आरोपी पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था। जिसके चलते उसने पानी के टैंक में डूबकर जान दे दी थी। इस मामले को लेकर सुबे के साथ-साथ देश की सियासत भी गरमाई थी। कांग्रेस पार्टी ने उस समय भी खूब धरना प्रदर्शन किए थे । यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी डेल्टा को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान दौरे पर आए थे।












































