झालावाड़। झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड पर स्थित सांसद कार्यालय के सामने टीकाराम जूली को काले झंडे दिखाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था जिसने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार को ढाई साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक झालावाड़ में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है। उसके बावजूद कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता जिले में आते हैं और फोटो खींचा कर वापस चले जाते हैं। ऐसे में आज फिर से कांग्रेस सरकार में प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली झालावाड़ आ रहे थे। जिसका बीजेपी पूरी तरह से विरोध करती है और विरोध स्वरूप प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाए हैं।
आपको बता दें कि पूर्व वसुंधरा राजे को झालावाड़ के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। ऐसे में अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार में मंत्री टीकाराम जूली को काले झंडे दिखाए है।